बरेली के 6 बेस्ट कोचिंग सेंटर 6 Best Coaching in Bareilly: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी आशा करते हु कि आप सभी लोग बहुत अच्छे होंगे। मित्रो हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी एक स्टूडेंट (छात्र) जरूर रहे होंगे, और आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है। जो अब भी अपने जीवन में लगातार पढ़ाई कर रहे है।
उन सभी छात्रों का एक ही उद्देश्य होता है कि उन्हें एक अच्छी सी सरकारी नौकरी मिल जाये। जिससे वह अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सके। आज हम आपको अपने इस लेख में बताते है कि बरेली के 6 बेस्ट कोचिंग सेंटर 6 Best Coaching in Bareilly कौन से जिसे आप ज्वाइन कर सकते है।
हम आशा करते है कि आपको हमारे इस लेख से आप को कुछ न कुछ जरूर मदद मिलेगी जिससे आप खुद तय कर पाएंगे कि आपको कौन सी कोचिंग को ज्वाइन करना चाहियें जहा आपकी तैयारी अच्छे से हो पाए और आप अपने जीवन में अपने लछ्य को प्राप्त कर सके और आप एक सफल नागरिक बन सके।
हम सभी जानते है कि हमारे भारत में लगभग सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र बहुत सारे है। परन्तु दिन-प्रति दिन इतनी बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है जिसके चलते हर किसी छात्र को मनमुताबिक नौकरी नहीं मिल पाटी है। जिसके चलते छात्र बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूज्ड रहते है।
ऐसे में उनका बस एक उद्देश्य ये रहता है कि वह कैसे भी करके कम समय में बहुत जल्द सफल हो जाये। ऐसे में वह गलत संसथान या कोचिंग सेंटर्स का चयन कर लेते है। जिसके चलते वह न तो जल्द ही सफल हो पाते है साथ ही उनका पैसा भी बर्बाद होता है।
बरेली के 6 बेस्ट कोचिंग सेंटर 6 Best Coaching in Bareilly?
मित्रो हमारे बरेली शहर को अब वैसे स्टडी हब के रूप देखा जाता है। क्युकी यहाँ पढ़ाई बहुत अच्छी होती है। हालाँकि जब तक कोई भी छात्र खुद से मेहनत नहीं करेगा तो वह जिस भी छेत्र में सफल होना चाहता है वह उस छेत्र में सफल नहीं हो पा पता है उसमे मुस्किले बहुत आती है। किसी भी कोचिंग संस्थान पर पूर्ण रूप से निर्भर रहना वह गलत होगा। हमारे बरैली शहर में SSC,TGT,PGT,NDA,IAS,PCS और अन्य की बहुत ज्यादा बेस्ट कोचिंग सेंटर्स है। जिसके बारे में हम आप से चर्चा करने वाले है। हम उन सभी बेस्ट कोचिंग का नाम और साथ में उस जगह का नाम भी आपको बताएँगे। जिससे आप को समझ में आ जाये सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है आप के तैयारी के लिए और आपकी तैयारी में किसी तरह की कोई भी बाधा न आये।
-
टाइम कोचिंग बरेली (TIME Coaching Bareilly)?
मित्रो टाइम कोचिंग (TIME Coaching Bareilly) में एक ऐसा कोचिंग सेण्टर है। जहा छात्र/छात्रों को अलग अलग सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल बनाने के लिए तैयारी कराते है। यहाँ छात्र/छात्रों को सरकारी पद के लिए CAT IPM CUET CLAT HM Bank SSC GMAT GRE Coaching व अन्य की छात्रों को तैयारी कराते है। टाइम कोचिंग बरेली (TIME Coaching Bareilly)की ब्रांच हर शहर में आपको मिल जाती है।
यहाँ की फैकल्टी, फैसिलिटी दोनों ही बहुत बेस्ट है। जहा आप अपने विषय से सम्बंधित यहाँ तैयारी कर सकते है। यह ऑनलाइन क्लास और ऑनसाइट सर्विसेज भी उपलब्ध करते है। यह बरेली में 614 Janakpuri Besides Temptation Bakery, near Selection Point Chouraha, Bareilly, Uttar Pradesh 243005, Uttar Pradesh 243001 स्थित है। यह सुबह 8 बजकर 30 मिनट से शाम 8 बजकर 30 मिनट तक उपलब्ध रहते है। अगर आप इससे अधिक जानकारी चाहते है तो दिए गए नंबर +91 097586 11555 पर संपर्क कर सकते है। इन्हे अब तक 4.9 की रेटिंग मिली हुई है।
यह भी पढ़े- बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग सेंटर 5 Best Coaching in Bareilly
2. अकैडमी ऑफ़ सिविल सर्विसेज बरेली (ACADEMY OF CIVIL SERVICES BAREILLY)?
मित्रो अकैडमी ऑफ़ सिविल सर्विसेज (ACADEMY OF CIVIL SERVICES) का एक संस्थान है जहा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे बच्चो को दिल्ली के अध्यापक द्वारा पढ़ाया जाता है, जहा आपको दिल्ली में पढ़ने वालो छात्र-छत्राओं जैसे सुविधा के साथ पढ़ाया व उनको समझया जाता है। इस संस्थान में सिविल सर्विसेज IAS-PCS – BEST IAS PCS UPPSC UPSC Coaching की तैयारी कराते है। यहाँ बच्चो के लिए वेल क्वालिफाइड टीचर्स है।
वही अगर इनके स्टार रेटिंग की बात की जाये तो अब तक इन्हे 4.9 की रेटिंग प्राप्त है। अगर आप भी IAS-PCS – BEST IAS PCS UPPSC UPSC Coaching की जॉब पाना चाहते है। तो आप एक बार यहाँ जाके ट्रायल ले सकते है। ये बरेली शहर के P2A-38, adjacent to BBL School, Deen Dayal Puram, Bareilly, Uttar Pradesh 243122 पर स्थित है। यह सुबह 7 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक उपलब्ध रहते है। अगर आप इससे अधिक जानकारी चाहते है तो दिए गए नंबर +91 075999 28333 पर संपर्क कर सकते है।
3. करियर टाइम कोचिंग बरेली (Career Time Coaching Bareilly)?
करियर टाइम बरेली कोचिंग संस्थान Career Time Coaching Bareilly का संस्थान भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। यहाँ छात्र व छात्राये LEKHPAL,TET, CTET, BANK, SSC, RAILWAY, UPSI, SSC आदि की तैयारी करने के लिए इस संस्थान को ज्वाइन कर सकते है। करियर टाइम बरेली अपनी स्थापना के बाद से कई छात्रों के जीवन और करियर को आकार देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
वही अगर इनके स्टार रेटिंग की बात की जाये तो अब तक इन्हे 4.5 की रेटिंग प्राप्त है। आप एक बार यहाँ जाके ट्रायल ले सकते है। ये बरेली शहर के C-9 Civil Lines Opposite Biyabani Kothi, near Gandhi Udhyan, Uttar Pradesh 243001 पर स्थित है। यह सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शाम 7 बजकर 30 मिनट तक उपलब्ध रहते है। अगर आप इससे अधिक जानकारी चाहते है तो दिए गए नंबर +91 090123 33384 पर संपर्क कर सकते है
4.श्रेष्ट आईएएस क्लासेज बरेली (Shreshth IAS Classes Bareilly)?
5 त्रिशूल डिफेन्स अकादमी (Trishul Defence Academy)?
त्रिशूल डिफेन्स अकादमी Trishul Defence Academy ये कोचिंग मुख्य तौर पर छात्र व छात्राओं को NDA CDS IMA/OTA AFCAT INET SSB X & Y AIR-FORCE NAVY SSR AA MR SAINIK SCHOOL तैयारी कराता है। जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है। यहाँ बच्चो को डिफेन्स सर्विसेज के लिए तैयार किया जाता है। जहा स्टूडेंट्स अपने से सम्बंधित विषय की तयारी कर सकते है और अपने जीवन में एक नया मुकाम पा सकते है।
वही इनके स्टार रेटिंग की बात की जाये तो अब तक इन्हे 4.7 का स्टार रेटिंग मिला हुआ है, जोकि बहुत अच्छा है। यहाँ आप ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से अपनी स्टडी कर सकते है। गुरुकुल डिफेन्स अकदमी बरेली त्रिशूल डिफेन्स अकादमी Trishul Defence Academy में Chauki Chauraha, 35 A, near Amaya Hotel, Civil Lines, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 स्थित है। अगर आप भी डिफेन्स की जॉब पाना चाहते है तो आप एक बार यहाँ जाके ट्रायल ले सकते है।

6. मेडिट कोचिंग बरेली (MEDIIT COACHING BAREILLY)?
मेडिट कोचिंग बरेली MEDIIT COACHING BAREILLY एक ऐसा कोचिंग सेण्टर है। जहा छात्र/छात्रों को अलग अलग सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल बनाने के लिए तैयारी कराते है। यहाँ छात्र/छात्रों को सरकारी पद के लिए NEET, IIT, JEE की Coaching व अन्य की छात्रों को तैयारी कराते है। मेडिट कोचिंग बरेली MEDIIT COACHING BAREILLY की ब्रांच बरेली शहर में आपको मिल जाती है।
यहाँ की फैकल्टी, फैसिलिटी दोनों ही बहुत बेस्ट है। जहा आप अपने विषय से सम्बंधित यहाँ तैयारी कर सकते है। यह ऑनलाइन क्लास और ऑनसाइट सर्विसेज भी उपलब्ध करते है। यह बरेली में 149, Janakpuri, Bareilly, Uttar Pradesh 243122 स्थित है। यह सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहते है। अगर आप इससे अधिक जानकारी चाहते है तो दिए गए नंबर +91 096390 11515 पर संपर्क कर सकते है। इन्हे अब तक 4.7 की रेटिंग मिली हुई है।

मित्रो हम आशा करते है कि आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा। आप अगर विचार हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते है साथ ही अगर आप किसी अन्य बिषय पर जानकारी चाहते है तो आप वह भी कमेंट में हमारे साथ साझा कर सकते है। वही अगर इस लेख में हमसे कुछ त्रुटि हुई हो तो उसके लिए हम छमा प्रार्थी है।
ध्यान दे !! यह कोई पेड प्रमोशन (paid pramotion) नहीं है। यह लेख सिर्फ सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे छात्र व छात्रओं को एक सही दिशा दिखाने के लिए है।