Friday, December 13, 2024
No menu items!

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान 5 best coaching institutes of Bareilly

Must Read

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सब बहुत अच्छे होंगे। आज के इस लेख में हम आपको बरेली के 5 कोचिंग संस्थान के बारे में बताने जा रहे है। जहा से आप एसएससी, एसएससी सीजीएल, बैंक, टेट, सीटेट आदि की तैयारी कर सकते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि हमारा बरेली शहर झूमके के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन हमारा बरेली शहर में झुमके के अलावा और भी कई चीजें हैं। जो हमारे बरेली को और दूसरे शहरों से अलग बना देती है।

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए यहाँ बच्चे बरेली व बरेली के आस-पास के जिलों से आकर यहां पर एडमिशन लेते हैं। और अपने भविष्य को सवारने में लग जाते है। वैसे तो बरेली शहर में अनेको बड़े-बड़े कोचिंग संस्थान है। जहां हर हजारों बच्चे एडमिशन लेते है और अपनी शिक्षा को जारी रखते है। मित्रो आज हम आपको हमारे बरेली शहर के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान 5 best coaching institutes of Bareilly के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप दाखिला लेके किसी भी कॉम्पिटीशन की तैयारी कर सकते है।

1-महिंद्रा कोचिंग बरेली(Mahendra Coaching Bareilly)?

Mahendra कोचिंग  बरेली बैंकिंग की कोचिंग के लिए छात्र-छात्राओं के बीच सबसे जयादा लोकप्रिय संस्थानों में से एक है। यहाँ से छात्र-छात्राएं कोचिंग करके बैंकिंग के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं। महिंद्रा कोचिंग बरेली(Mahendra Coaching Bareilly) भारत भर में 168 केंद्रों पर SBI PO, IBPS PO, IBPS क्लर्क, IBPS RRB और बैंक PO के लिए कोचिंग प्रदान करता है।इसके कानपुर, दिल्ली, नागपुर, लखनऊ, आदि में केंद्र हैं।

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान 5 best coaching institutes of Bareilly
बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान
5 best coaching institutes of Bareilly

यह बरेली में Mahendra Educational Private Limited – Best coaching for BANK | SSC | Railway | CTET | TET | State Level Exam Kailash tower, Ramada Encore, Satelite Road, near Company gardan, opposite Hotel, Civil Lines, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 में स्थित है।

2- करियर लांचर बरेली (Career Launcher Bareilly)?

Careerlauncher बरेली एक अन्य अच्छी कोचिंग संस्थानो में से एक है।जहा बच्चे अपने रूचि के अनुसार SSC JE, CAT, SSC CGL, MAT और CMAT, banking आदि की कोचिंग प्रोवाइड करते है Careerlauncher भारत भर के 218 केंद्रों पर SSC JE, CAT, SSC CGL, MAT और CMAT, के साथ साथ बैंकिंग प्रदान करता है। इसके केंद्र दिल्ली, हैदराबाद, बैंगलोर, मुंबई, चेन्नई पूरे भारत में 110 से अधिक ब्रांचेज है।

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान 5 best coaching institutes of Bareilly
बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान
5 best coaching institutes of Bareilly

यहाँ बच्चो को क्लास रुम के साथ-साथ बैंक टेस्ट सीरीज, बैंकिंग ई-बुक्स, बैंकिंग बुक्स, बैंक PDP, प्रैक्टिस टेस्ट आदि से अधिक प्रदान करता है। यह बरैली के 2nd FLOOR ANAND BHAWAN BESIDE IIFT, NEAR PURI PHOTOSTAT DHANVANTARI TOMAR, HOSPITAL CHAURAHA, Rampur Garden, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 पर स्थित है। 

3-एनबीए कोचिंग संस्थान बरेली (NBA Coaching Bareilly)?

एनबीए कोचिंग संस्थान का ने अपनी स्थापना वर्ष (2010) से ही उम्मीदवारों के लिए सर्वोत्तम सुविधा और बुनियादी ढाँचा प्रदान करने का काम किया है। जहा बच्चो के लिए उनके पास विस्तृत वृद्धि पाठ्यक्रम हैं। यह अभ्यर्थी की उपयुक्तता के अनुसार डिज़ाइन किए गए पाठ्यक्रम कार्यक्रम प्रदान करता है। यहाँ अगर आप प्रवेश लेते है तो यहाँ आपको बेहतर पढ़ाई का स्तर देखने को मिलेगा साथ ही आप ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर सकते है

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान 5 best coaching institutes of Bareilly
बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान
5 best coaching institutes of Bareilly

यह NDA, AIR FORCE (X-Y GROUP), NAVY (AA-SSR), CDS, AFCAT, SSB CUET, IPMAT, CLAT, NPAT, SET, AILET BANK PO , BANK CLERK, IBPS PO , IBPS CLERK , SBI PO , SBI CLERK , RBI MANAGEMENT TRAINEE , RBI ASSISTANT , IBPS RRB PO , IBPS RRB CLERK, LIC AAO, LIC ADO , LIC DSE , LIC CLERK, GIC AAO, NICL AO, ACIO(IB), CAPF AC, CAPF SI. FASHION DESIGNING, HOTEL MANAGEMENT, SSC CGL , SSC CHSL, SSC MTS , SSC FCI , SSC CPO आदि की तैयारी कर सकते है। यह बरेली में C-23, Gandhi Nagar, Bareilly, India, 243003 में स्थित है।

4- त्रिशूल रक्षा अकादमी(Trishul Defence Acadamy Bareilly)?

त्रिशूल रक्षा अकादमी बरेली की एक ऐसे कोचिंग संसथान है जहा बच्चे एसएससी, जीडी, एसएसबी, एनडीए, एफकैट आदि की तैयारी करते है जानकारी के लिए बताते चले इस संस्थान की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। इस संस्थान में  उच्च-स्तरीय और अनुभवी संकायों, एक छात्र-अनुकूल वातावरण और अगले स्तर की सीखने की प्रक्रिया का एक आदर्श संतुलन प्रदान करते हैं। वे उम्मीदवार के समग्र प्रशिक्षण और उत्थान के लिए एक रचनात्मक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। यह बरेली में 35 A, Chowki Chauraha, near Amaya Hotel, Civil Lines, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 में स्थित है।

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान 5 best coaching institutes of Bareilly
बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान
5 best coaching institutes of Bareilly

5-टाइम कोचिंग बरेली(TIME Coaching in Bareilly)?

TIME कोचिंग बरेली में लगभग वर्ष 1992 से संचालित है। इस कोचिंग के माध्यम से सिविल सेवाओं, यूजीसी नेट, एसबीआई क्लर्क, आईबीपीएस आरआरबी, कैट, एसएससी, और एसएससी सीजीएल जैसी परीक्षाओं की तैयारी बच्चो को करवाते है. यह कोचिंग सेंटर सोमवार से शनिवार को सुबह 8:30 बजे से रात 8:30 बजे तक और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 8:30 बजे तक खुला रहता है। यह बरेली में 614 Janakpuri Besides Temptation Bakery, near Selection Point Chouraha, Bareilly, Uttar Pradesh 243005 में स्थित है।

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान 5 best coaching institutes of Bareilly
बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग संस्थान
5 best coaching institutes of Bareilly
मित्रो आशा करते है आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा। इन कोचिंग संस्थानो के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बातये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बरेली के लोकप्रिय रेस्ट्रोरेंट और कैफ़े स्वाद हरियाली और शांति का अद्भुत संगम

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो बरेली शहर में स्थित...

More Articles Like This