Saturday, September 7, 2024
No menu items!

DEMU Train: तीन जून से चलेगी लालकुआं-बरेली सिटी के बीच विशेष डेमू ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

Must Read

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सभी बहुत अच्छे होंगे। मित्रो तीन जून से चलेगी लालकुआं-बरेली सिटी के बीच विशेष डेमू ट्रेन का संचालन शुरू होगा। जिसे रेलवे ने इसकी समय सारणी को शुक्रवार को जारी किया है।बताते चले की इस ट्रेन को बरेली सिटी-लालकुआं के बीच नौ स्टेशनों पर रुकेगी।।

DEMU Train: तीन जून से चलेगी लालकुआं-बरेली सिटी के बीच विशेष डेमू ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें
DEMU Train: तीन जून से चलेगी लालकुआं-बरेली सिटी के बीच विशेष डेमू ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें

जोकि 129 किमी की दूरी को करीब 2:10 घंटे में तय करेगी। वही रेलवे ने कुछ दिन पहले ही बरेली-रोजा, बरेली-मुरादाबाद और बरेली-काशीपुर के बीच मेमू ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था। जिससे रोजाना ट्रैन से यात्रा करने वालो करने वाले यात्रियों का सफर और भी आसान कर दिया है।

यह भी पढ़े-ट्रेन समाचार: टनकपुर-बरेली-दौराई और लालकुआं-राजकोट के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समयसारणी

इज्जतनगर मंडल की ओर से बरेली-लालकुआं, बरेली-कासगंज के बीच मेमू और डेमू ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा गया था। बरेली सिटी-लालकुआं डेमू ट्रेन के संचालन की स्वीकृति मिल गई है। और तीन जून से इस ट्रेन का संचालन होगा, वही बाद में यानि एक जुलाई को समय सारणी बदल दी जाएगी।

ट्रैन नंबर 05401 जो की बरेली सिटी-लालकुआं विशेष डेमू ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 8:25 बजे चलने के बाद दोहना, देवरनियां,भोजीपुरा, रिछा रोड,इज्जतनगर, अटामांडा, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 10:45 बजे लालकुआं पहुंचेगी। और वापसी में 05402 लालकुआं-बरेली सिटी विशेष ट्रेन लालकुआं से अपराह्न 3:50 बजे चलने के बाद शाम 6:10 बजे बरेली सिटी आएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

सावन में बरेली के इन 7 प्रमुख मंदिरों में करें महादेव के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सभी बहुत अच्छे होंगे। मित्रो श्रावण मास का महीना...

More Articles Like This