Friday, December 13, 2024
No menu items!

उत्तर प्रदेश के इस नगर में, महाशिवरात्रि से पहले, “शिवमय: नव्य, भव्य और दिव्य नाथ कॉरिडोर” का होगा निर्माण शुरू

Must Read

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो दिनांक 08 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि से पहले हमारा बरेली शहर को शिवमय किया जाएगा। नव्य, भव्य और दिव्य नाथ कॉरिडोर आकार लेने लगेगा। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) जल्द ही अवस्थापना निधि से नाथ कॉरिडोर के कई काम शुरू कराएगा।

बरेली शहर के मुख्य चौराहों पर द्वार बनाने और भगवान शिव से जुड़े प्रतीक चिह्न डमरू, त्रिशूल, नटराज, नंदी, त्रिपुंड आदि के यूनिपोल लगाने का काम महाशिवरात्रि से पहले पूरा कर लिया जाएगा। बीडीए महाशिवरात्रि पर शहर को शिवमय बनाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए बीडीए ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के इस नगर में, महाशिवरात्रि से पहले, "शिवमय: नव्य, भव्य और दिव्य नाथ कॉरिडोर" का होगा निर्माण शुरू
उत्तर प्रदेश के इस नगर में, महाशिवरात्रि से पहले, “शिवमय: नव्य, भव्य और दिव्य नाथ कॉरिडोर” का होगा निर्माण शुरू

जानकारी के लिए बताते चले कि नाथ कॉरिडोर एक बड़ा प्रोजेक्ट है। जिसके अंतर्गत बरेली शहर को शिवमय बनाना है अर्थात बरेली को नाथ नगरी ककहा जाता है और ऐसी को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार बरेली शहर को नाथ कॉरिडोर में बनाना है। जिसके पूरा होने में समय भी लगेगा।

बताते चले कि दिनांक 11 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री ने बरेली दौरे के दौरान नाथ कॉरिडोर के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए थे। सरकार की योजना है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि से ही लोगों को नाथ कॉरिडोर की नव्य, भव्य और दिव्य नाथ कॉरिडोर का अहसास होने लगे। जिसके बाद बीडीए ने इसके लिए काम शुरू कर दिया है।

शहरभर में शिव के शुभ प्रतीक चिह्नों की व्यापक स्थापना की जाएगी।

बरेली शहर के मढ़ीनाथ, धोपेश्वरनाथ, अलखनाथ, तपेश्वरनाथ, बनखंडीनाथ, त्रिवटीनाथ और पशुपतिनाथ मंदिरों के आसपास द्वार(मुख्य गेट) बनाने का कार्य जल्द  ही शुरू शुरू कर दिया जाएगा साथ ही साथ बरेली शहर प्रमुख चौराहो चौकी चौराहा, सेटेलाइट तिराहा, जंक्शन, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, प्रेमनगर चौराहा, डेलापीर, बरेली कॉलेज चौराहा, गांधी उद्यान आदि स्थानों पर यूनिपोल लगाकर भगवान शिव से जुड़े शुभ प्रतीक चिह्नों को सुशोभित किया जाएगा।
बरेली नाथ कॉरिडोर के प्लान को तैयार करने वाले ऑर्किटेक्ट द्वारा अवगत कराया गया कि इसके लिए बीडीए जल्द काम शुरू कराएगा साथ ही नक्शे को लेके भी उन्होंने कहा कि उनके नक़्शे में भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि नाथ नगरी की दिव्य झलक महाशिवरात्रि से पहले ही लोगो को दिखने लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बरेली के लोकप्रिय रेस्ट्रोरेंट और कैफ़े स्वाद हरियाली और शांति का अद्भुत संगम

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो बरेली शहर में स्थित...

More Articles Like This