Saturday, September 7, 2024
No menu items!

यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप

Must Read

Footwear Market Bareilly: बरेली के श्यामगंज ओवर ब्रिज के पास लगने वाली जूतों की मार्केट के बारे में आप जानते हैं, बता दें यहां बड़ी ही सस्ती शूज मार्केट लगती है, जहां आप 100 रुपए से 500 रुपए के रेंज में जूते ले सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के बरेली में आपने कई बाजार लगते हुए देखे होंगे, कहीं आपने सब्जी की फेमस मार्केट देखी होगी तो कहीं आपने कपड़ों के बाजार देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी जूतों का बाजार लगते हुए देखा है? अगर नहीं, तो बता दें, कि यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप।

उत्तर प्रदेश के बरेली में श्याम गंज ओवर ब्रिज के पास लगने वाली यह मार्किट शाम को 4 बजे से बाजार लगना शुरू होता है। इसे जूता मार्केट साथ ही इसे मोमबत्ती वाली मार्केट भी कहते हैं, जानकारी के लिए बता दे कि इस मार्केट में आपको केवल 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के रेंज में चमड़े के फॉर्मल शूज के अलावा अन्य कई नामी ब्रांड्स(कॉपी) के जूते मिल जाएंगे। अगर आप 300 रुपए में लेदर के जूते खरीदना चाहते हैं, तो इससे अच्छी जगह आपको नहीं मिल सकती। तो चलिए ज्यादा देर नहीं करते है और आपको इस बाजार के बारे में बताते हैं।

ये तो हम सभी को मालूम हैं कि आगरा को जूता इंड्रस्ट्री का हब कहा जाता हैं। आगरा शहर के बने लेदर के शूज पूरे विश्व से एक्सपोर्ट किए जाते हैं। और आगरा में बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांडेड जूते भी बनाती है। वहीं फैक्ट्रियों और बड़ी-बड़ी कंपनियों से निकला हुआ जूता इस बाजार में मिलता रहता है। 
यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप
यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप

किस तरह के शूज मिलते हैं यहां?

बरेली शहर के इस लोकल मार्केट में आपको केवल 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की रेंज में चमड़े के फॉर्मल शूज के अलावा आपको ऑफिस शूज, स्पोर्ट्स शूज और बूट आसानी से मिल जाएंगे। यहाँ लोग बहुत दूर-दूर से शूज खरीदने के लिए आते है और व्यापारियों का कहना है कि इस मार्केट से सस्ता शूज आपको और कही नहीं मिल सकता है। चाहे फिर वह फॉर्मल शूज हो या फिर फिर स्पोर्ट्स शूज या फिर ऑफिस शूज आपको बहुत हर तरह के सस्ते में मिल जायेंगे।

बच्चो के स्कूल के शूज?

बरेली शहर में  लगने वाली इस मार्किट में छोटे बच्चो के लिए स्कूल शूज व सेंडल्स भी यहाँ बहुत सस्ते रेट में मिल जाते है।  यहाँ आपको हर तरह के यूनिक डिज़ाइन आपको मिल जाते है।

यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप
यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप

होलसेल में खरीदते है शूज?

बरेली के इस मार्किट में दुकानदारों का कहना है कि वो होलसेल रेट पर सामान लाकर खरीदते हैं और इस मार्केट में लाकर बेचते हैं। जूतों के अलावा इस मार्केट में जूता बेहद किफायती रेट में मिलता है।

यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप
यूपी के इस शहर में मिलते हैं देश के सबसे सस्ते जूते कीमत ऐसी कि जान कर चौक जायेंगे आप

बरेली के श्यामगंज ब्रिज के पास ये मार्केट पहले गुरुवार और रविवार को लगने लगती थी परन्तु अब कुछ समय से ये 7 दिन शाम 5 बजे से लग जाती है इस मार्केट में आपको 100 रुपए से 500 रुपए तक आसानी से लेदर के जूते मिल जाएंगे। लेदर के अलावा यहां स्पोर्ट्स शूज, ऑफिस शूज, विंटर शूज, बूट, लोफर शूज, चप्पल और सैंडल भी यहां आसानी से मिल जाते हैं।

शूज की क्वॉलिटी?

मित्रो हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि मार्किट में हर चीज़ उपलब्ध होती है सस्ती और मेहंदी दोनों तरह कि कुछ को महंगी चीज़े पसंद है तो कुछ को सस्ती। हमारा कहने का मतलब है कि अगर हम इन शूज की कॉलिटी की बात करे तो जैसा पैसे वैसे प्रोडक्ट लेकिन हां आप इन्हे लम्बे टाइम के लिए नहीं सही पर शार्ट टीमके लिए परचेस करके जरूर इस्तमाल में ले सकते है।

मित्रो अगर आप भी इन सस्ते शूज को ख़रीदना चाहते है तो आप इन्हे बरेली के श्यामगंज ओवर ब्रिज के पास से खरीद सकते है अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो कमेंट में हमें अपनी राय जरूर बताये साथ ही इस लेख को अपने मित्रो व रिश्तेदारों के साथ साझा करना बिलकुल भी न भूले। अगर इस लेख में कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए छमा कीजियेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

सावन में बरेली के इन 7 प्रमुख मंदिरों में करें महादेव के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी

नमस्कार मित्रो कैसे है आप सब आशा करते है आप सभी बहुत अच्छे होंगे। मित्रो श्रावण मास का महीना...

More Articles Like This