बरेली की मशहूर मिठाई की दुकान Famous Sweet Shop of Bareilly: बरेली में ऐसी खाने की चीजें जिसका स्वाद जरूर लेना चाहिए। इनका स्वाद लेने के बाद आपका मन इन्हे दोबारा खाने का मन करेगा। मित्रो हम बात कर रहे है बरेली के मशहूर मिठाईयो के बारे में, त्योहारी सीजन कुछ ही दिनों बाद शुरू हो रहा है।
अगले माह दिनांक 12 अगस्त, 2022 को रक्षाबंधन और 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस साथ ही 18 अगस्त दिन गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत स्मार्त की और 19 अगस्त शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णव वाली पड़ रही है।

इस त्योहार पर बड़े स्तर पर नमकीन, मिठाई, ड्राई फ्रूट आदि की मांग बहुत ज्यादा रहती है। ये सभी त्योहारो को काफी धूमधाम से मनाया जाता हैं। ऐसे में हम आपको अपने इस लेख में कुछ ख़ास बरेली की मिठाई की दुकान के बारे में बताने जा रहे है आशा करता हु कि आपको ये लेख जरूर पसंद आएगा।
दीपक स्वीट्स बरेली?
दीपक स्वीट्स बरेली अगर आप बरेली में रहते है तो आपने दीपक स्वीट्स के बारे में जरूर सुना और उनकी मिठाई जरूर खाई होंगी। दीपक स्वीट की मिठाईयां पुरे बरेली शहर के साथ साथ आस पास के जिलों में बहुत मशहूर है । जानकारी के लिए बता दे कि दीपक स्वीट्स के अनेको आउटलेट्स है।
जैसे डी डी पुरम , बड़ा बाजार , और पीलीभीत बाईपास रोड पर स्थित है इनके यहाँ आपको अनेको तरह की मिठाई देखने को मिल जाती है। जिसका स्वाद लेने के बाद आपके मुँह में पानी आने लगेगा।

कीप्स स्वीट्स बरेली?
मित्रो अगर आप भी मिठाईयो के शौकीन हैं। बरेली में किप्स स्वीट्स की दुकान पर एक बार जरूर जायें। किप्स की मिठाइयों में जो मिठास है वह बरेली के आसपास के जिलों तक फैली हुई है। किप्स की शोरूम बरेली के सिविल लाइन में स्थित है साथ ही इनकी और अन्य शोरूम भी है।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म “बरेली की बर्फी” की शूटिंग भी किप्स के सिविल लाइन स्थित शोरूम पर ही हुई थी। किप्स की सभी मिठाईयां प्रसिद्ध हैं। परन्तु जब से “बरेली की बर्फी” मूवी की शूटिंग हुई तब से किप्स की बर्फी को और भी ज्यादा फेमस कर दिया है। जिसके बाद से कीप्स की शॉप पर मिठाई खरीदने के लिए हमेशा लोगो की लम्बी कातर लगी रहती है।

साथ ही बता दे कि बरेली में रहने वालो के साथ साथ देश दुनिया से आने वाले लोग भी किप्स की बर्फी जरूर खरीदते हैं। और इसका स्वाद का जायका जरूर लेते है। किप्स की सबसे पुरानी दुकान श्याम लाला विशम्भर नाथ बड़े बाजार में आज भी स्थित है।
मित्रो इनकी दुकान के मालिक संजय खालदैवल के द्वारा बताया गया कि वह उनकी पांचवी पीढ़ी हैं। ये दुकान परबाबा उनके के द्वारा शुरू की थी। और अब तक करीब 150 साल पुरानी इस दुकान की अब बरेली में कई शाखाएं खुल चुकी है। बरेली-बरेली में ही इनकी करीब दस फ्रेंचाइजी किप्स के नाम से अलग-अलग स्थानों पर चल रही हैं। यहां की बर्फी के साथ-साथ रसभरी, कलाकंद, जलेबी, काली बालुशाही, हरण मठरी, नजाकत समोसा भी बहुत जयादा प्रसिद्ध है।
अजंता स्वीट्स बरेली?
अजंता स्वीट्स बरेली की बहुत प्रसिद्ध मिठाई की दुकान है बरेली में अजंता स्वीट्स की अनेको शाखा हैं। जहा आपको तरह तरह की मिठाई आदि देखने को मिल जायेंगे।अगर आप बरेली या बरेली के आस पास के जिले से है तो एक बार अजंता स्वीट्स पर जरूर जाये।
अजंता स्वीट्स की मिठाइयों में जो मिठास है। वह बरेली के आसपास के जिलों तक फैली हुई है। अजंता स्वीट्स शौरूम बरेली के रामपुर गार्डन, बड़ा बाजार आदि जगह पर स्थित है। अजंता स्वीट्स पर लोगो की मिठाई खरीदने के लिए हमेशा लोगो की लम्बी कातर लगी रहती है। अब बरेली में कई शाखाएं खुल चुकी है।

बरेली-बरेली में ही इनकी करीब दस फ्रेंचाइजी अजंता के नाम से अलग-अलग स्थानों पर चल रही हैं। यहां की बर्फी के साथ-साथ रसभरी, कलाकंद, जलेबी, काली बालुशाही, हरण मठरी, नजाकत समोसा भी बहुत जयादा प्रसिद्ध है।
दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये लेख पसंद आया होगा। अगर आप भी यहाँ की शॉप्स पर गए होंगे और वह की मिठाइयों का जायका भी आपने लिया होगा। मित्रो कमेंट में अपनी राय हमें जरूर दे। और अगर कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए छमा प्राथी है।