आखिर झुमके के लिए क्यों मशहूर है बरेली WHY BAREILLY IS FAMOUS FOR JHUMKA

0
169
आखिर झुमके के लिए क्यों मशहूर है बरेली WHY BAREILLY IS FAMOUS FOR JHUMKA

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में ! मित्रो अगर आपने ये गीत सुना है। तो आपको इस गाने के पीछे छिपी कहानी के बारे में जरूर जानना चाहिए कि आखिर झुमके के लिए क्यों मशहूर है बरेली (WHY BAREILLY IS FAMOUS FOR JHUMKA)

अपने भारतवर्ष के बहुत सारे ऐसे शहर हैं। जो अपने यहां मिलने वाली प्रसिद्ध चीजों के लिए जाने जाते हैं। जिसका प्रमाण हमें हमेशा से ही बॉलीवुड के गानों में देखने को मिल रहा है, फिर चाहें वो हाथरस की हींग , या इलाहाबाद के स्‍वादिष्‍ट समोसा खस्ता और दमालू या फिर चाहे वो बनारस का पान हो। इन सभी शहरों का नाम सुनते ही हमें यहां की प्रसिद्ध चीजें हमें याद आ जाती हैं।

ठीक वैसे ही हम सभी को बरेली नाम सुनकर बरेली के झुमका की याद आ जाती है। जिसके चलते लम्बे समय से यहाँ की महिलाओं का सबसे अजीज श्रृंगार झुमका बरेली की पहचान रहा है। बरेली शहर अपने झुमके लिए इतना लोकप्रिय हो गया है। बरेली शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक चौराहे पर वर्ष 2019 में इसका नाम बदल दिया गया और झुमका चौराहा इसको नया नाम दिया गया। यह गाना दिवंगत अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गया था।

जानकारी के लिए बताते चले कि बरेली शहर में कभी भी डिज़ाइनर झुमके नहीं मिलते थे, जबकि सच्चाई तो यह है कि अपना शहर मुख्य रूप से सूरमा के लिए जाना जाता था। तो चलिये जानते है कि फिल्म ‘मेरा साया’ में प्रसिद्ध गाया हुआ गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, बरेली के झुमके का जिक्र क्यों किया गया है। और इस पर बने गाने के पीछे छिपी दिलचस्प कहानी के बारे में।

जाने हरिवंश राय बच्चन से क्या है इस गाने का कनेक्शन?

ये गाना ‘झुमका गिरा रे’ को गीतकार राजा मेंहदी अली खान ने लिखा था और यह कहानी भी उनसे ही से शुरू होती है। कहते है कि राज मेंहदी साहब और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और माता तेजी बच्चन आपस में बहुत अच्छे दोस्त थे। बात उस समय की है जब राज मेंहदी साहब अपने काम के सिलसिले में अक्सर बरेली आया जाया करते थे।

यह भी पढ़े-बरेली के बारे में रोचक तथ्य Facts About Bareilly

उस समय भारत और पाकिस्तान अलग-अलग देश नहीं थे, बल्कि एक ही देश थे। उस समय में एक प्रेम कहानी बहुत प्रसिद्ध हुई थी, वो कहानी थी लाहौर के सरदार खजान सिंह की बेटी तेजी सूरी और जाने माने कवि हरिवंश राय बच्चन की प्रेम कहानी। और ये शहर ही था उस खूबसूरत प्रेम कहानी को जन्म देने वाला शहर था बरेली।

आखिर झुमके के लिए क्यों मशहूर है बरेली WHY BAREILLY IS FAMOUS FOR JHUMKA
आखिर झुमके के लिए क्यों मशहूर है बरेली WHY BAREILLY IS FAMOUS FOR JHUMKA

कैसे राजा मेंहदी को इस गाने का आया था ख्याल?

ये दोनो जब बरेली शहर को छोड़कर अपने शहर चले गए तो इन दोनों के दोस्त आए दिन उनकी शादी को लेकर सवाल किया करते थे। ये किस्सा उस वक़्त का है जब एक बार तेजी बच्चन और राजा मेंहदी साहब शामिल होने एक कार्यक्रम में गए और वही इन दोनों की मुलाकात हुई।

उसके बाद राजा मेहँदी हसन साहब ने तेजी बच्चन से सवाल किया किया कि आखिर वो और हरिवंश राय बच्चन शादी कब करेंगी। इस पर तेजी ने बड़े खूबसूरत तरीके उनको ये जवाब दिया। उन्होंने कहा ‘कि मेरा झुमका तो बरेली के बाजार में गिर गया’ वैसे तो इस बात के बहुत सारे मायने होते है, हो सकता हैं जैसे दिल हार जाना या दोनों ने सगाई कर ली है जल्द ही शायद शादी भी कर लें।

इस बात को सुनकर राजा मेहंदी अली खान को काफी दिन ठीक से सोये नहीं और उनके दिमाग में यह जवाब कई सालों तक रहा। कई सालों बाद जब मेरा साया फिल्म का गाना लिखने की बात आई तो राजा मेंहदी साहब को यह किस्सा याद आ गया। जिसके बाद उन्होंने तेजी के इस झुमके वाले बात पर गाना बना दिया, जिसके बोल लोगों को आज भी याद हैं। झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, और ये गीत तेजी बच्चन के इसी कथन से प्रेरित था।

तो यह थी झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, इस गाने के पीछे की असली वजह या कहानी, आशा करते है कि आपको हमारा ये लेख जरूर पसंद आया होगा। और अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और और अपने मित्रो के साझा जरूर करें साथ ही ऐसी जानकारी के लिए जुड़े रहें अपनाबरेली के साथ। अगर इस लेख में कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए छमा कीजियेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here