बरेली से कुशीनहार के लिए नयी फ्लाइट  अप्रैल से बरेली एयरपोर्ट से कुशीनगर के लिए नयी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। ये यूपी के कई शहरो को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ेगी।

रीजनल कनेक्टिविटी योजना  केंद्र ने 2400 करोड़ रूपए का बजट दिया है। 120 नए शहरो को हवाई सेवा से जोड़ा जायेगा

2025 तक बड़े शहरो से जुड़ाव  2025 तक बरेली से चन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकत्ता और सूरत के लिए फ्लाइट शुरू होगी

कुशीनगर फ्लाइट की खासियत  72 सीटर विमान चलाया जायेगा। उड़ान के तहत टिकट पर 50 प्रतिशत छूट का भी लाभ मिलेगा

एयरपोर्ट पर नयी सुविधाएं  नयी कैंटीन और जन शौचालय शुरू किये गए है। एंट्री गेट पर केनोपी भी लगाया गया है।

दिल्ली और लखनऊ के लिए भी फ्लाइट्स  बरेली से दिल्ली और लखनऊ के लिए भी नयी फ्लाइट्स चलाने की योजना है