शासन से शनिवार को जारी तबादला सूची में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार को बरेली का जिलाधिकारी बनाया गया है।  

वहीं, यहां तैनात रहे जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी 31 अक्तूबर को सेवानिवृत्त होंगे। संबंधित प्रक्रिया के लिए उनको मुख्यालय बुलाया है। 

नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार झांसी, बुलंदशहर समेत अन्य कई जिलों की कमान संभाल चुके हैं।  

बरेली के नए डीएम  मूलरूप से बिहार के बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर के रहने वाले हैं।  

बरेली के नए डीएम रविंद्र कुमार दिसंबर 2017 से जून 2019 तक पेयजल स्वच्छता मंत्री उमा भारती के निजी सचिव भी रह चुके हैं। 

बरेली के नए डीएम रविंद्र कुमार ने मुताबिक वर्ष 1999 में आईआईटी की परीक्षा पास की थी लेकिन शिपिंग फील्ड में अपने  कॅरिअर चुना। 

बरेली के नए डीएम रविंद्र कुमार ने वर्ष 2002 से 2009 तक मर्चेंट नेवी में काम किया फिर इसे छोड़कर सिविल सेवा की परीक्षा दी।  

2011 में चयन के बाद 2013 से 2016 तक सिक्किम में रहे।  

तैनाती के दौरान 19 मई 2013 को एवरेस्ट पर पहुंचे थे। 2015 में दूसरी बार चढ़ाई की थी। 

वह देश के पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह किया है।  

आईएएस रविंद्र कुमार सोमवार को बरेली पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे।  

बताते चले कि रविंद्र के  पिता का नाम शिवनंदन प्रसाद सिंह है। उन्होंने गरीबी और भ्रष्टाचार पर काफी कविताएं लिखी हैं। 

बताते चले कि रविंद्र के  पिता का नाम शिवनंदन प्रसाद सिंह है। उन्होंने गरीबी और भ्रष्टाचार पर काफी कविताएं लिखी हैं।