साढ़े पांच मीटर चौड़ा होगा भोजीपुरा अग्रास मार्ग पर रफ़्तार भरेंगे वाहन: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सब बहुत अच्छे होंगे। मित्रो भोजीपुरा से अग्रास की तरफ जाने वाला मार्ग अभी तक कुल साढ़े तीन मीटर ही चौड़ा है। जिसे बढ़ा कर साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। इस चौड़ीकरण के कार्य को करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय ने मंजूरी प्रदान दे दी है। जानकरी के मुताबिक लम्बे समय से विवाद में फसे टेंडर को कैंसिल करने के बाद भोजीपुरा से अग्रास की तरफ जाने वाला मार्ग के चौड़ीकरण की बाधा को दूर कर लिया गया है।
पूर्व में कार्य करने वाली फर्म स्टोन हाईट इंफ़्रा के द्वारा फ़र्ज़ी अनुभव प्रमाण पत्र लगा कर उनके द्वारा यह कार्य हासिल किया गया था जिसे जाँच के उपरांत स्टोन हाईट इंफ़्रा के टेंडर को निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद टेंडर डालने वाली दूसरी फर्मो ने सबसे जान न्यूनतम दर वाली फर्म को मौका दिया गया है। और अब इस फर्म ने इस काम को करने के लिए अपनी इच्छा भी जाहिर की है।
यह भी पढ़े :बरेली जंक्शन का एसी वेटिंग हॉल हुआ शरू एक घंटे का शुल्क 30 रूपए
वही अब नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की आचार संहिता की समाप्ति उपरांत इस फर्म के साथ टॉयअप किया जायेग साथ ही इस अनुबंध के अनुसार इस फर्म को 1 साल के भीतर ही भोजीपुरा से अग्रास की तरफ जाने वाले 20 किमी लम्बे मार्ग के कार्य को पूरा करना होगा। भोजीपुरा-अग्रास मार्ग के निर्माण के लिए लगभग 27.05 करोड़ का टेंडर पूर्व में कार्य करने वाली फर्म स्टोन हाईट इंफ़्रा के नाम से निकला गया था। लेकिन अनुबंध से पहले ही इसकी शिकायत हो गयी और जाँच में स्टोन हाईट इंफ़्रा के द्वारा फ़र्ज़ी अनुभव प्रमाण पत्र लगा पाया गया। जिसके बाद इस फर्म से इस फर्म को निष्कासित कर दिया गया।

जिसके बाद फिर से टेंडर समिति द्वारा टेंडर में प्राप्त अन्य आवेदन पर विचार किया और सबसे कम दर पर कार्य करने वाली फर्म को चुना गया। सूत्रों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग द्वारा अब माह मई में इस फर्म के साथ अनुबंध करेगा और मई 2024 तक किसी भी तरह से इस कार्य को करने की कोशिश करेगा। जिससे उम्मीद की जा रही है कि मई-जून 2024 से वाहन इस पर रफ़्तार भरने लगेंगे।
जानकारी के लिए बताते चले कि कमिश्नर की संस्तुति पर भोजीपुरा से अग्रास होते हुए एनएच 24 में शंखा पुल तक 19.60 किलोमीटर सड़क का अन्य जिला मार्ग योजना में चौड़ीकरण होगा। लोक निमार्ण विभाग के मुख्यालय ने 8 फरवरी 2023 को वित्तीय स्वीकृति दे दी थी।
वही इस सड़क के बनने से अभयपुर, गोपालपुर, वीरपुर, सफारी, सोरहा, टिटौली, अगरास, कुरतरा, लोहार नगला, खरसेनी समेत 40 से अधिक गांवोंं के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा साथ ही नैनीताल रोड से जाने वाले वाहन अब शंखा पुल स्थित दिल्ली हाईवे से लिंक किये जाएंगे और ऐसे में श्रीराममूर्ति इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल काॅलेज के छात्रों को भी बड़ी राहत मिलेगी। बरसांत में छात्रों व इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को काफी कठिनाइयों का का सामना करना पड़ता था। हालाँकि अब आगे आने वाले दिनों में उन्हें इस सब से राहत मिल जाएगी।
12 वर्ष से ख़राब है सड़क?
बताते चले फतेहगंज पश्चिमी में अभयपुर से अगरास होते हुए शंखा एनएच 24 तक करीब 20 किलोमीटर लम्बे इस रोड पर पिछले करीब 12 वर्ष से ये सड़क खस्ताहाल है। जिसको देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि सड़क में गड्ढे की भरमार है हर तरफ गड्ढों ही गड्ढों है इस सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढों ही बचे है। इस 12 वर्ष अनेको बार गड्ढे को भरा गया है। लेकिन ठीक तरीके से कार्य न होने के कारण ये सड़क एक माह में ही उखड़ जाती है। जिसके बाद गांव के लोगो द्वारा अनेको बार जिलाधिकारी महोदय व जनप्रतिनिधियों से रोड निर्माण की गुहार लगाई थी।
मित्रो आशा करते है कि आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको ये लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रो व अपने रिश्तेदारों के साथ साझा करे तथा कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमें जरूर दे। साथ ही अगर इस लेख में कोई किसी भी तरह की कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए हमें छमा कर दीजियेगा।