बरेली की 5 मशहूर खाने की चीजें जो आपको जरूर खानी चाहिए:नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करता हु कि आप सब बहुत अच्छे होंगे। दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आप बरेली के मशहूर सबसे अच्छा स्ट्रीट फ़ूडस के बारे में। जिसको खाने के बाद आपके मुँह में पानी जरूर आ जायेगा। यह स्ट्रीट फ़ूडस आपको अपने बरेली शहर में हर वक़्त उपलब्ध है।
हमारे भारत में खाने-पीने और इनके शौकीनों की कमी नही आपको देखने को नहीं मिलेगी। यहां अलग-अलग व्यजनों को परोसा जाता है वो कहीं और देखने को नहीं मिलेंगे। भारत में नाना प्रकार के स्ट्रीट फूड्स की भरमार है। ऐसा नहीं है की यहां आपको सिर्फ इंडियन फूड्स ही मिलेगे बल्कि आप यहां विश्व के खास पकवानों का भी जायका उठा सकते हैं। ‘अपना बरेली के इस फूड सफारी में हमारे साथ जानिए बरेली की चुनिंदा खास गलियों के बारे में जो अपने खास स्ट्रीट फूड्स के लिए प्रसिद्ध हैं।
फर्न्स बेकरी
हर शहर में एक बेकरी ऐसी होती है, जहां आपको कमाल की पेस्ट्री मिलती हैं। बरेली शहर में स्थित फर्न्स बेकरी भी ऐसी ही जगह है। यहां आपको अनेको तरह के मटन पैटी, चिकन पैटी, अंडा पैटी, सारे टाइप की पैटी मिलेगी। सबसे खास बात ये है कि यहां की पैटीज के अंदर की फिलिंग में आलू, मिर्च और मसालों का स्वाद अनोखा होता है।
इस फर्न्स बेकरी के पेस्ट्री में पाइनेप्पल और ब्लैक फॉरेस्ट का स्वाद बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है। यहां बरेली की सबसे टेस्टी पेस्ट्रीज मिलती हैं। इनकी पेस्ट्री की सबसे खास बात ये है कि आप यहाँ कभी भी जाये आपको हमेशा एकदम ताजा मिलेगी है और इसको खाते ही यह आपके मुँह में में बहुत आसानी से घुल जाएगी।

तोलाराम की कुल्फी
बरेली शहर में ही कोतवाली के पास एक ऐसी जगह है। जहां तोलाराम की मशहूर कुल्फी यहाँ लुभाने वाली है। यहाँ की कुल्फी का स्वाद बेहद अनोखा है। आपको यहाँ की कुल्फी खा कर मजा आ जायेगा। उससे भी खास बात ये है कि इनकी कुल्फी को बनाने में लगभग 6 घंटे का समय लगता हैं। वही यहाँ किसी को कुल्फी, और किसी को फालूदा-कुल्फी पसंद आती है।

कृष्णा भोजनालय
कृष्णा भोजनालय का नाम तो आप सभी ने सुना होगा।, अगर नहीं सुना तो आपको बता दे की ये 165 Civil Lines, Station Road Opposite Hotel Swarn Towers, Bareilly में स्थित है। वही आप अगर शुद्ध वेजीटेरियन फूड की तलाश है तो आपको कृष्णा भोजनालय में जरूर जाना चाहिए। जानकरी के लिए बता दे यहां के कढ़ाई पनीर का स्वाद बहुत ही स्वादिष्ट है। यहाँ की दाल मखनी में बटर का स्वाद और खीर का स्वाद बहुत बहुत ही ज्यादा लज़ीज़ है।

बरेली की 5 मशहूर खाने की चीजें जो आपको जरूर खानी चाहिए
छोटे लाल चाट भंडार
छोटे लाल शहर के अयूब खान चौराहे के पास में स्थित है। ये भी शहर के बहुत पुरानी दुकान है। छोटे लाल की चाट और पानी पूरी का स्वाद लेने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते है। इनका स्वाद ऐसा है कि आपके मुंह में पानी आ जाएगा। इनके चाट में पड़े मसाले, सोंठ और पापड़ी का कुरकुरापन यहां की चाट को और भी खास बना देता है। जिसका स्वाद अलग ही होता है। वही इनके चाट की कीमत 35रुपये है। इनकी दूकान के खुलने का समय सुबह 11 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक मिलती है।

मोमो हट
मित्रो अगर आप मोमोस के शौक़ीन है और आपको मोमोज बेहद पसंद हैं तो आपको बरेली शहर के मोमो हट के स्पेशल मोमोज का स्वाद जरूर चख लेना चाहिए। यहां के पनीर के मोमोज की क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन होती है। जानकारी के लिए बता दे कि मोमो हट पर आपको नॉन वेज और वेज मोमोज दोनों ही उपलब्ध हैं।

क्रेजी पॉइंट
क्रेज़ी पॉइंट शहर में Kishore Bazar, Civil Lines, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 में स्थित है। आपको अगर पाव भाजी बहुत पसंद है तो आप एक बार यहाँ जाकर इनके पाव भाजी जरूर लेना चाहियें। यहाँ की पाव भाजी का स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा। यहां कि पाव भाजी में सब्जियां अच्छी तरह से मैश की गई होती हैं। यहां की हरी चटनी भी बहुत अधिक बेहतरीन और टेस्टी है।

गढ़वाल डोसा कॉर्नर
डोसा की अगर बात की जाये तो बरैली में दो ही लोगो के डोसा बहुत फेमस है। पहला तो बरेली शहर में सर्किट हाउस पर रोड पर चौकी चौराहा के पास गढ़वाल डोसा पॉइंट है। इनका डोसा खाने के लिए लोग दूर दूर से आते है। वही राजेंद्र नगर में वेस्टल डोसा कार्नर का डोसा बहुत ही जायदा स्वादिस्ट है। जिनका टेस्ट एक बार आप लोगो को भी जरूर लेना चाहियें ।

मित्रो आशा करता हु कि आपको ये लेख पसंद आएगा। मित्रो अगर इस लेख में मुझसे कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए छमा कीजियेगा यह लेख मैंने अपने नॉलेज के अनुसार लिखा है। अगर आपको ये लेख पसंद आये तो कमेंट में अपनी विचार जरूर दीजिएगा। और अगर आपने भी इन सभी में से किसी भी चीज़ का टेस्ट लिया है तो आप कमेंट में जरूर बातये।