Bareilly Mayor Result कौन है बरेली के मेयर चुनाव जीतने वाले उमेश गौतम किसे कितने वोट: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे। बरेली से बीजेपी के उम्मीदवार दूसरी बार मेयर बनने वाले डॉ उमेश गौतम ने जीत के बाद कहा कि यह जीत उनकी जीत नहीं बल्कि मोदी और योगी की जीत है। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में बरेली को अब और भी ज्यादा विकसित किया जायेगा। ऐसे विश्वस्तरीय शहर बनाया जाएगा।

आज सुबह 8 बजे से बरेली समेत मंडल के शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिले में निर्धारित मतगड़ना स्थलों पर मतगणना जारी है। मंडल के दोनों नगर निगमों का परिणाम अब आ चुका है। बरेली मंडल बरेली और शाहजहांपुर में मेयर सीटों पर भाजपा ने अपना कमल खिला दिया है।
भाजपा के डा. उमेश गौतम एक बार फिर से बरेली से महापौर निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने महापौर के चुनाव में 56330 से अधिक मतों से लगातार दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की है। उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने बरेली की जनता से जो भी वादा किया है उसको वह सदैव निभाएंगे और बरेली शहर विकास की अविरल धारा बहती रहेगी। उमेश गौतम का कहना की वह बरेली शहर को विश्वस्तरीय शहर बनाएंगे।
वही उनके द्वारा सपा समर्थित उम्मीदवार डा.आइएस तोमर पर अपनी बात भी कही उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार की बात करते थे उन्हें जनता ने करारा जवाब दे दिया है। अब बरेली शहर में बचे हुए 30 से 35 प्रतिशत कार्य को पूरा कराकर शहर को असल मायने में स्मार्ट सिटी बनाएंगे। बताते चले कि बरेली में करीब 35 लोगों के नाम थे। जिनका नाम दावेदार लिस्ट में शामिल था उसके बाद काफी विचार विमर्श करने के बाद भाजपा ने उमेश गौतम के नाम पर ही भाजपा ने अपनी अंतिम मुहर लगायी।
जीत के बाद बोले उमेश गौतम?
बरेली से लगातार दूसरी बार मेयर बनने वाले डॉ उमेश गौतम ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह उनकी जीत नहीं बल्कि मोदी और योगी की जीत है। उन्होंने कहा की अब कि ट्रिपल इंजन की सरकार में बरेली को अब विश्वस्तरीय शहर बनाया जाएगा। जहा हर सुख सुविधा का खासा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वालों को जनता ने जवाब दे दिया है। जीत के बाद उन्होंने कहा कि अब बचे हुए काम जल्द पूरे होंगे।

किसे कितने वोट मिले ?
बरेली से लगातार दूसरी बार मेयर बनने वाले डॉ उमेश गौतम ने अपनी जी वहीं सपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आईएस तोमर को 45,597 वोट मिले हैं। यानी भाजपा उम्मीदवार उमेश गौतम ने 36,095 मतों से अजय बढ़त बना ली है।