बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station)

0
217
बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station)
बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station)

बरेली शहर में स्थित, बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station)का नाम तो सभी ने सुना होगा और बहुत सारे ऐसे लोग भी होंगे जिन्होंने बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station) को देखा भी होगा।

उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली शहर में स्थित एक रेलवे स्टेशन है। ये भरत की राजधानी, नई दिल्ली से लगभग 250 किमी की दूरी पर स्थित है। वही बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन उत्तर भारत के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है। बरेली से मुम्बई, बेंगलुरु, कलकत्ता, चेन्नई, नईदिल्ली समेत भारत के लगभग ज्यादातर नगरों के लिए यहाँ से रेलगाड़ियां उपलब्ध हैं। एक समय पर यहाँ पर ब्रॉड और मीटर गेज, दोनों ही तरह की रेलगाड़ियों का संचालन हुआ करता था।

लेकिन समय के साथ सब कुछ बदलता चला गया और अब लगभग सभी मीटर गेज लाइनों को ब्रॉड गेज में बदल दिया गया है। वही प्रशासनिक नज़रिये से देखा जाये तो बरेली रेलवे स्टेशन मुरादाबाद मण्डल के अन्तर्गत आता है। इसके बावजूद जंक्शन की आमदनी निरंतर घटती जा रही है। वही वर्तमान में जंक्शन पर साधारण और रिजर्व टिकट से करीब 75 करोड़ रुपये सालाना की आमदनी हो रही है।

बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station)
बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station)

जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने हर स्टेशन की कैटेगिरी आमदनी के अनुसार इसे तय कर दी है। वही 20 से 100 करोड़ रुपये सालाना आमदनी वाले स्टेशनों को नॉन सुपर ग्रेड थ्री में शामिल किया गया है। बरेली को ग्रेड थ्री में शामिल होने से जंक्शन पर यात्री सुविधाओं को काम करने की बात कही जा रही है। वही उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि अब कैफेटेरिया का निर्माण रोक दिया जाएगा।

इतिहास(History)

लखनऊ को वाराणसी से जोड़ने के बाद अब रुहेलखंड को अवध से जोड़ने की तैयारी थी। जिसके बाद लखनऊ के पश्चिम में रेलवे ने अपनी सेवाओं का विस्तार करना शुरू किया। ऐसी क्रम में आगे बढ़ते हुए रेलवे ने लखनऊ से संडीला और उसके बाद हरदोई तक रेलवे लाइन का निर्माण 1872 में पूरा हुआ। तत्पश्चात वर्ष 1873 में बरेली तक की लाइन का विस्तार किया गया।

और कहते है उसी वर्ष यानि 1873 में ही बरेली रेलवे स्टेशन (bareilly railway station) का निर्माण किया गया। जानकारी के लिए आपको बताते चले कि वर्ष 1872 में चंदौसी से मुरादाबाद को जोड़ने वाली एक लाइन का भी विस्तार पहले ही किया जा चूका था। और फिर जिसके बाद वर्ष 1873 में सफलतापूर्वक इसको बरेली से जोड़ दिया दिया।

वही रामपुर होते हुए बरेली-मुरादाबाद कॉरिडोर को 1894 में बनाकर तैयार कर दिया गया था। बाद में इसे मेन लाइन और वही पुरानी लाइन को चंदौसी लूप कहा जाने लगा।

बरेली रेलवे स्टेशन कोड (Bareilly Railway Station Code) क्या है?

बरेली नगर में स्थित बरेली का रेलवे स्टेशन कोड (Bareilly-BE) है।

प्लेटफॉर्म्स (Platform)

बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन (Bareilly Junction Railway Station) पर ट्रेनों ने आवागमन और यात्रियों को देखते हुए यहाँ कुल 4 प्लेटफॉर्म्स बनाये गए है।

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये लेख पसंद आएगा। मित्रो अगर इस लेख में मुझसे कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए छमा कीजियेगा यह लेख मैंने अपने नॉलेज के अनुसार लिखा है। अगर आपको ये लेख पसंद आये तो कमेंट में अपनी विचार जरूर दीजिएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here