Bareilly Fun City शुरू हुआ नया वाटर स्लाइड 30 फीट ऊंचा टॉवर कराएगा वाटर स्लाइडिंग का मज़ेदार अहसास

1
416
Bareilly Fun City शुरू हुआ नया वाटर स्लाइड 30 फीट ऊंचा टॉवर कराएगा वाटर स्लाइडिंग का मज़ेदार अहसास
Bareilly Fun City शुरू हुआ नया वाटर स्लाइड 30 फीट ऊंचा टॉवर कराएगा वाटर स्लाइडिंग का मज़ेदार अहसास

Bareilly Fun City शुरू हुआ नया वाटर स्लाइड, 35 फीट ऊंचा टॉवर कराएगा वाटर स्लाइडिंग का मज़ेदार अहसास नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करता हु कि आप लोग बहुत अच्छे होंगे। दोस्तों वैसे तो हमारे बरेली में बहुत सारे पार्क है लेकिन जिसके बारे में हम बात करने वाले है उसका नाम FUNCITY है। तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है। Bareilly Fun City में लगा नया वाटर स्लाइड के बारे में, तो चलिये जानते है बरेली के FUNCITY के नए वाटर स्लाइड के बारे में।

Bareilly Fun City
Bareilly Fun City

वैसे तो में फनसिटी नाम के कई मनोरंजक पार्क हैं, लेकिन बरेली का फन सिटी पार्क उत्तर भारत में सबसे बड़ा पार्क माना जाता है। यहाँ सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये पार्क में मनोरंजन की भरपूर सुविधाएं उपलब्ध पूर्ण रूप से उपलब्ध है। इसलिए यह न सिर्फ बरेली वासियों के लिए बल्कि पर्यटकों के लिए भी आराम फरमाने और कुछ फुर्सत के पल बिताने के लिए लोकप्रिय जगह है।

बरेली के फन सिटी में नए वाटर स्लाइडिंग का अपना ही एक अलग खास अहसास हाेगा। यह मज़ेदार अहसास 30-35 फ़ीट ऊँचा टावर आपको कराएगा। सूत्रों के मुताबिक यह वाटर स्लाइड 250 फ़ीट लंबी होगी। जाे आपको एक नये पूल में स्लाइड कराते हुए उतारती है। जिसमे स्लाइड करने वाले व्यक्ति को एक ट्यूब में बैठा के स्लाइड करा देते है।

बरेली फनसिटी इस गर्मी के माैसम में नए वाटर स्लाइड से वाटर स्लाइडिंग का लोगो को खास व मज़ेदार अहसास कराएगा। इसके लिए फन सिटी ने वाटर पार्क में 30 से 35 फ़ीट ऊंचे टावर को शुरू किया है। जिसकी लम्बाई में 250 फ़ीट लंबी होगी, जोकि वाटर स्लाइड में बैठने वाले को सीधे एक नये पूल में जाकर उतारती है।

अगर आपको इस स्लाइड का मजा लेने है तो आपको एक ट्यूब में बैठ कर ले सकते है। जानकारी एक लिए बता दे कीं एक ट्यूब में एक बार में दो ही व्यक्ति इस राइड का मज़ा ले सकते है। जानकारी के अनुसार लगभग पिछले 2 से 3 महीनो से इस स्लाइड की फिटिंग का कार्य गुजरात के इंजीनियर द्वारा किया जा रहा था।

साथ ही फुन्सिटी FUNCITY के डायरेक्टर अनिल अग्रवाल, ध्रुव अग्रवाल ने द्वारा जानकारी दी गयी कि इसे आगंतुकों के लिए खोल दिया गया है। और वह अब यहाँ आकर इस नई वाटर स्लाइड का मज़ा ले सकते है।

Bareilly Fun City
Bareilly Fun City

फन सिटी वाॅॅटर पार्क ?

अगर आप भी बरेली में गर्मियों की छुट्टियों में वाटर पार्क जाने का मन बना रहे है, इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलने वाला, बरेली का फनसिटी वॉटर पार्क आप सभी के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह पार्क बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड़ पर स्थित है। आपको फन सिटी वॉटर पार्क में बच्चों के लिए झूलाें सहित कई वाॅटर बाॅडीज भी मौजूद है। जिनका आप आनंद ले सकते है।

यह भी पढ़ेबरेली में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह Best Places to Visit in Bareilly

ये भी पढ़े- बरेली का इतिहास History of Bareilly

इसके अलावा बच्चों के लिए ट्रेन, 3 इडियट, लंदन बस, जंपिंग फ्रॉग, किड जोन स्लाइड आदि की सुविधा भी यहाँ उपलब्ध है। फन सिटी में मस्ती करने के साथ-साथ यहाँ बहुत सारे ऐसे सेल्फी प्वाइंट बनाए गए है जहा आप तसल्ली से सेल्फी ले सकते है। हालांकि इस वाटर पार्क में अन्य और भी सुविधाएं भी उपलब्ध है।

पार्क की टाइमिंग और टिकट (FUNCITY PARK TIMEING AND TICKET)?

मित्रो जानकारी के लिए बता दे कि फनसिटी पार्क सप्ताह के सातों दिन खुलता है। जिसका खुलने का समय प्रांत:10:30 बजे शाम 7 बजे तक खुला रहता है। इस वाटर पार्क का टिकट 350 रूपए का है। जिसके अन्तर्गत 6 झूलें झूलने की सुविधा मिलती है। जिसमे बैठ कर झूले का आनंद लिया जा सकता है। और खूब मज़े ले सकते है।

Bareilly Fun City Ticket?

General Entrance & Day out Packages Valid: 2021 -2022 Week Days
Charges Adults Children
Common Visit – Amusement park Entry Fee (For 3 rides) 250 250
Common Visit – Amusement park Entry Fee (For 8 rides) 350 350
Summer Timings (Amusement Park) Entrance Time: 11:00 am – 7:00 pm
Summer Timings (Water Park) Entrance Time: 10:30 am to 6:00 pm

 

  • फनसिटी वाटर पार्क पता: पीलीभीत बाईपास रोड, छोटी विहार, बरेली, उत्तर प्रदेश 243001, भारत

  • फनसिटी वाटर पार्क संपर्क नंबर: +91-8126673181, +91 9837601153, +91 8368730138

  • ईमेल आईडी –[email protected]
  • फनसिटी वाटर पार्क का समय: दोपहर 12:00 बजे – रात 09:00 बजे
  • फनसिटी वाटर पार्क घूमने का सबसे अच्छा समय (पसंदीदा समय): दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक
  • फनसिटी वाटर पार्क घूमने के लिए आवश्यक समय: 04:00 बजे
  • अपने यात्रा कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन यात्रा योजनाकार का प्रयास करें!

इसके अलावा वाटर पार्क का टिकट 600 रूपए का है। इसमें वाटर स्पोर्टस का भी शुल्क सम्मिलित है। साथ ही बताते चले इसके अतिरिक्त एक नई राइड की भी व्यस्था बनाई गई है। इसमें FUNCITY की तरफ सिनेमा राइड की भी सुविधा उपलब्धा है। जिसका शुल्क 100 रूपये रखा गया है। सुरक्षा को मद्देनज़र से यहां पर लाइव गार्ड हर वक़्त मौजूद रहते है।

कैसे पहुंचे FUNCITY वाटर पार्क?

आप यहाँ ऑटो, बस या अपने निजी वाहन से भी पहुंच सकते सकते है।

Funcity वाटर पार्क ट्रेवल टिप्स?

  • वस्त्र परिवर्तन ले जाना।

  • यात्रा का समय निर्धारित करने से पहले कृपया समय और कीमतों की पुष्टि के लिए पार्क कार्यालय से संपर्क करें।

दोस्तों आशा करता हु कि आपको ये लेख पसंद आएगा। मित्रो अगर इस लेख में मुझसे कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए छमा कीजियेगा यह लेख मैंने अपने नॉलेज के अनुसार लिखा है। अगर आपको ये लेख पसंद आये तो कमेंट में अपनी विचार जरूर दीजिएगा।

पार्क रूल्स?

  • बाहर के खाने की अनुमति नहीं है

  • पार्क परिसर में शराब और धूम्रपान सख्त वर्जित है।
  • कोई पालतू जानवर की अनुमति नहीं है।
  • मेहमानों से अनुरोध है कि वे अपने सामान की देखभाल करें पार्क किसी भी नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
  • वाटर पार्क में चर्म रोग वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
  • वाटर पार्क के लिए नायलॉन या लाइक्रा स्विमवियर अनिवार्य है।
  • एक बार खरीदे गए टिकट का विनिमय, रद्द या धनवापसी नहीं किया जाएगा।
  • पार्कों में प्रवेश करने से पहले सभी बैग बैक पैक और व्यक्तिगत वस्तुओं का निरीक्षण किया जाएगा।

 

  • FUNCITY OFFICIAL WEBSITE LINK – FUNCITY

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here