
बरेली कॉलेज बरेली एमए का मिडटर्म परीक्षा कार्यक्रम जारी Bareilly College Bareilly MA midterm exam schedule released: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करते है कि आप सभी बहुत अच्छे होंगे। मित्रो बरेली कॉलेज बरेली एमए का मिडटर्म परीक्षा कार्यक्रम जारी (Bareilly College Bareilly MA midterm exam schedule released) कर दिया है। ये बरेली कॉलेज के एमए प्रथम सेमेस्टर के हिंदी और समाजशास्त्र की मिड टर्म परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है।

जहा समाजशास्त्र का प्रथम, दूसरे पेपर की तिथि 15 मई निर्धारित की गयी है वही तीसरा और चौथे पेपर की तिथि 16 मई को निर्धारित की गयी है। बताते चले यह परीक्षा अपनी निर्धारित तय समय सीमा सुबह 11:30 पर शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक होगा। वही हिंदी विषय की बात की जाये तो हिंदी का प्रथम और दूसरा पेपर 16 मई को होगा और तीसरा और चौथा पेपर 17 मई 2023 को होगा। यह परीक्षा अपनी निर्धारित तय समय सीमा सुबह 11.00 बजे शुरू होकर शाम को 4:00 बजे तक होगा। जिसके बाद 18 मई को प्रोजेक्ट का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।