बरेली जंक्शन का एसी वेटिंग हॉल हुआ शरू एक घंटे का शुल्क 30 रूपए AC waiting hall started at Bareilly Junction, one hour fee is Rs 30

0
65
बरेली जंक्शन का एसी वेटिंग हॉल हुआ शरू एक घंटे का शुल्क 30 रूपए AC waiting hall started at Bareilly Junction, one hour fee is Rs 30
बरेली जंक्शन का एसी वेटिंग हॉल हुआ शरू एक घंटे का शुल्क 30 रूपए AC waiting hall started at Bareilly Junction, one hour fee is Rs 30

बरेली जंक्शन का एसी वेटिंग हॉल हुआ शरू एक घंटे का शुल्क 30 रूपए AC waiting hall started at Bareilly Junction, one hour fee is Rs 30: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करते है कि आप बहुत अच्छे होंगे। मित्रो बरेली जंक्शन पर चार माह के लम्बे इंतज़ार के बाद दिनांक 05 मई 2023 को एसी वेटिंग हॉल शुरू कर दिया गया है। ये वेटिंग हॉल सीसीटीवी कैमरे होने के साथ ही यहाँ पर लोगो को कैंटीन और पूछताछ केंद्र की भी सुविधा मिलेगी, जिसके लिए यात्रियों को 30 रूपए प्रतिघंटा के हिसाब से शुल्क देय होगा।

जानकारी के लिए बताते चले कि बरेली जंक्शन पर एसी वेटिंग हॉल का कार्य जनवरी 2023 में शुरू किया गया था। लेकिन लखनऊ की कार्यदाई संस्था को आधुनिक सुख सुविधाओं से लेस इस वेटिंग हाल का कार्य मात्र 20 दिन में पूरा करने का निर्देश मिला था, लेकिन यह कार्य तय समय सीमा के अन्तर्गत नहीं हो सका। जिसके चलते बरेली जंक्शन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बरेली जंक्शन पर पुरुष और महिला के लिए सिर्फ एक ही कॉमन हाल की व्यवस्था थी।

यह भी पढे :बरेली जंक्शन की सौ करोड़ से बदलेगी तस्वीर मिलेंगी बेहद अत्याधुनिक सुविधाएं 100

सूत्रों के मुताबिक 18 वर्ष से अधिक आयु वाले यात्रियों को एसी वेटिंग हॉल की सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रतिघंटा 30 रुपये चुकाने होंगे। वही ऐसे लोग जिनकी आयु 5 वर्ष से अधिक लेकिन 18 वर्ष से कम है उनके लिए प्रतिघंटा 20 रुपये चुकाने होंगे। वही इस एसी वेटिंग हॉल में यात्रियों की सुख सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है।

पीसीई ने किया निरिक्षण?

उत्तर प्रदेश मुरादाबाद मंडल के प्रिंसिपल चीफ ऑफ़ इंजीनियर ने शुक्रवार को बरेली जंक्शन का निरिक्षण किया। जहा उनके द्वारा किये गए निरिक्षण में रेलवे प्लेटफॉर्म, फुटओवरब्रिज, आवासीय भवनों, सर्कुलेटिंग एरिया और एसी वेटिंग हॉल का निरिक्षण किया।और इसकी जानकारी प्राप्त की। जानकारी के मुताबिक वह गुरुवार की रात में करीब 1 बजे पद्मावत एक्सप्रेस से बरेली जंक्शन पहुंचे थे। जिसके बाद उनके द्वारा रात्रि विश्राम किया गया और शुक्रवार को जायजा लिया। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए।

बरेली जंक्शन का एसी वेटिंग हॉल हुआ शरू एक घंटे का शुल्क 30 रूपए AC waiting hall started at Bareilly Junction, one hour fee is Rs 30
बरेली जंक्शन का एसी वेटिंग हॉल हुआ शरू एक घंटे का शुल्क 30 रूपए AC waiting hall started at Bareilly Junction, one hour fee is Rs 30

सीसीटीवी से लेस होगा वेटिंग हॉल?

बरेली जंक्शन पर शुरू हुए एसी वेटिंग हॉल पूर्ण रूप से सीसीटीवी से लेस होगा। यानि वेटिंग हाल में होने वाली हर पर कैमरे की नज़र होगी।

मित्रो आशा करते है कि आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको ये लेख पसंद आया तो आप इस लेख को अपने मित्रो व अपने रिश्तेदारों के साथ साझा करे तथा कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमें जरूर दे। साथ ही अगर इस लेख में कोई किसी भी तरह की कोई त्रुटि हुई हो तो उसके लिए हमें छमा कर दीजियेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here