बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग सेंटर 5 Best Coaching in Bareilly

0
823
बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग सेंटर 5 Best Coaching in Bareilly
बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग सेंटर 5 Best Coaching in Bareilly

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग सेंटर 5 Best Coaching in Bareilly: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सभी आशा करता हु कि आप लोग बहुत अच्छे होंगे। मित्रो हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी एक स्टूडेंट (छात्र) जरूर रहे होंगे, और आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है। जो अब भी अपने जीवन में लगातार पढ़ाई कर रहे है।

उन सभी छात्रों का एक मुख्य उद्देश्य होता है कि उन्हें एक अच्छी सी सरकारी नौकरी मिल जाये। और वह अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सके। आपको अपने इस लेख में बताते है कि बरेली के बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग सेंटर 5 Best Coaching in Bareilly कौन से जिसे आप ज्वाइन कर सकते है। हम आशा करते है कि हमारी इस लेख से आप को जरूर मदद मिलेगा। जिससे आप खुद तय कर पाएंगे कि आपको कौन सी कोचिंग को ज्वाइन करना चाहियें जहा आपकी तैयारी अच्छे से हो पाए और आप अपने जीवन में अपने लछ्य को प्राप्त कर सके।

ये तो हम सभी जानते है कि हमारे भारत में लगभग सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र बहुत सारे है। परन्तु वर्तमान में दिन प्रति दिन इतनी बेरोज़गारी बढ़ती जा रही है जिसके चलते हमारे यहाँ के छात्र बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूज्ड रहते है। ऐसे में उनका बस एक उद्देश्य ये रहता है कि वह कैसे भी करके कम समय में बहुत जल्द सफल हो जाये। ऐसे में वह गलत संसथान या कोचिंग सेंटर्स का चयन कर लेते है। जिसके चलते वह न तो जल्द ही सफल हो पाते है साथ ही उनका पैसा भी बर्बाद होता है।

बरेली के 5 बेस्ट कोचिंग सेंटर Best Coaching in Bareilly?

दोस्तों हमारा बरेली को वैसे स्टडी हब के रूप देखा जाता है। क्युकी यहाँ कि पढ़ाई बहुत अच्छी होती है। बरेली में SSC,TGT,PGT,NDA,IAS,PCS और अन्य की बहुत ज्यादा बेस्ट कोचिंग सेंटर्स है। जिसके बारे में हम आप से चर्चा करने वाले है। हम उन सभी बेस्ट कोचिंग का नाम और साथ में उस जगह का नाम भी आपको बताएँगे। जिससे आप को समझ में आ जाये सबसे अच्छी कोचिंग कौन सी है आप के तैयारी के लिए और आपकी तैयारी में किसी तरह की कोई  भी बाधा न आये।

  1. महिंद्रा कोचिंग सेण्टर (Mahendra Educational Private Limited)

दोस्तों महिंद्रा’ कोचिंग सेण्टर (Mahendra Educational Private Limited) में एक ऐसा कोचिंग सेण्टर है। जहा छात्र/छात्रों को अलग अलग सरकारी नौकरी की परीक्षा में सफल बनाने के लिए तैयारी कराते है। यहाँ छात्र/छात्रों को सरकारी पद LEKHPAL,TET, CTET, BANK, SSC, RAILWAY, UPSI, SSC व अन्य की छात्रों को तैयारी कराते है।

महिंद्रा कोचिंग सेण्टर (Mahendra Educational Private Limited)
महिंद्रा कोचिंग सेण्टर (Mahendra Educational Private Limited)
महिंद्रा कोचिंग संस्थान के छात्र व छात्राये हर वर्ष महिंद्रा कोचिंग से ही सरकारी विभागों में सबसे ज़्यादा बच्चे चयनित होते है। सबसे खास बात यह है कि महिंद्रा’ कोचिंग सेण्टर (Mahendra Educational Private Limited) की ब्रांच हर शहर में आपको मिल जाती है। यहाँ की फैकल्टी, फैसिलिटी दोनों ही बहुत बेस्ट है। जहा आप अपने विषय से सम्बंधित यहाँ तैयारी कर सकते है। यह बरेली में 2Nd Floor, MD Floor, Ayub Khan – Choupla Rd, above Reliance Digital, opposite Vishal Mega Mart, Churaha, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 स्थित है।

2. एनबीए कोचिंग संस्थान (NBA Coaching Center)?

एनबीए कोचिंग संस्थान (NBA Coaching Center) भी SSC CGL , SSC CHSL, SSC MTS , SSC FCI , SSC CPO, NDA, AIR FORCE (X-Y GROUP), NAVY (AA-SSR) CDS, AFCAT, SSB BANK PO , BANK CLERK, IBPS PO , IBPS CLERK , SBI PO , SBI CLERK , RBI MANAGEMENT TRAINEE , RBI ASSISTANT , IBPS RRB PO , IBPS RRB CLERK, LIC AAO, LIC ADO , LIC DSE , LIC CLERK, GIC AAO, NICL AO, ACIO(IB), CAPF AC, CAPF SI. CUET, CLAT, IPMAT, FASHION DESIGNING, HOTEL MANAGEMENT” की तैयारी छात्र और छात्रों की कराता है।

एनबीए कोचिंग संस्थान (NBA Coaching Center)
एनबीए कोचिंग संस्थान (NBA Coaching Center)

यह भी बरेली का बहुत मुख्य और फेमस संसथान है। यहाँ छात्र/छात्रों को सरकारी पद LEKHPAL,TET, CTET, BANK, SSC, RAILWAY, UPSI, SSC के लिए बहुत अधिक बच्चे सेलेक्ट होते है। यह बरेली शहर के एकता नगर में C-36, near Suri Color Lab, Ekta Nagar, Bareilly, Uttar Pradesh 243122 में स्थित है। वही इनको रिव्यु के तौर पर अब तक 5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।

3. गुरुकुल डिफेन्स अकदमी बरेली (Gurukul Defence Academy Bareilly)?

गुरुकुल डिफेन्स अकदमी बरेली (Gurukul Defence Academy Bareilly) ये कोचिंग मुख्य तौर पर छात्र व छात्राओं को NDA CDS IMA/OTA AFCAT INET SSB X & Y AIR-FORCE NAVY SSR AA MR SAINIK SCHOOL  तैयारी कराता है। जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है। यहाँ बच्चो को डिफेन्स सर्विसेज के लिए तैयार किया जाता है

गुरुकुल डिफेन्स अकदमी बरेली (Gurukul Defence Academy Bareilly)
गुरुकुल डिफेन्स अकदमी बरेली (Gurukul Defence Academy Bareilly)

वही इनके स्टार रेटिंग की बात की जाये तो अब तक इन्हे 4.8 का स्टार रेटिंग मिला हुआ है, जोकि बहुत अच्छा है। यहाँ आप ऑनलाइन व ऑफलाइन के माध्यम से अपनी स्टडी कर सकते है। गुरुकुल डिफेन्स अकदमी बरेली (Gurukul Defence Academy Bareilly) में PC Azad Marg, Road, opposite Vikas Bhawan, Rampur Garden, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 स्थित है। अगर आप भी डिफेन्स की जॉब पाना चाहते है तो आप एक बार यहाँ जाके ट्रायल ले सकते है।

4. चाणक्य सिविल अकादमी बरेली (CHANAKYA CIVIL ACADEMY)?

चाणक्य सिविल अकादमी बरेली (CHANAKYA CIVIL ACADEMY) का एक संस्थान है जहा सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे बच्चो को बहुत बेहतरीन तरीके से पढ़ाया व उनको समझया जाता है। इस संस्थान में सिविल सर्विसेज IAS-PCS – BEST IAS PCS UPPSC UPSC Coaching की तैयारी कराते है। यहाँ बच्चो के लिए वेल क्वालिफाइड टीचर्स है। यहाँ ऑनलाइन क्लासेस उपलब्ध नहीं है ।

चाणक्य सिविल अकादमी बरेली (CHANAKYA CIVIL ACADEMY)
चाणक्य सिविल अकादमी बरेली (CHANAKYA CIVIL ACADEMY)

वही अगर इनके स्टार रेटिंग की बात की जाये तो अब तक इन्हे 4.6 की रेटिंग प्राप्त है। अगर आप भी IAS-PCS – BEST IAS PCS UPPSC UPSC Coaching की जॉब पाना चाहते है। तो आप एक बार यहाँ जाके ट्रायल ले सकते है। ये बरेली शहर के Nishat House Opposite Bala ji Emporium, next to SSD Plaza, Rajendra Nagar, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 में स्थित है।

5. करियर लांचर बरेली (Career Launcher Bareilly)?

करियर लांचर बरेली (Career Launcher Bareilly) का संस्थान भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। यहाँ छात्र व छात्राये CLAT, CAT, CUET and IPM आदि की तैयारी करने के लिए इस संस्थान को ज्वाइन कर सकते है। करियर लॉन्चर बरेली अपनी स्थापना के बाद से कई छात्रों के जीवन और करियर को आकार देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

करियर लांचर बरेली (Career Launcher Bareilly)
करियर लांचर बरेली (Career Launcher Bareilly)

शुरुआत से ही, करियर लॉन्चर बरेली ने CLAT, CAT, CUET और IPM की तैयारी में अपने आप को एक मान्यता प्राप्त ब्रांड के रूप में विविधता और स्थापित किया है। करियर लॉन्चर बरेली में, हम ‘व्यक्तियों को उनकी क्षमता का एहसास करने और उनके सपनों को प्राप्त करने में सक्षम बनाते हैं। यह बरेली शहर में 2nd FLOOR ANAND BHAWAN BESIDE IIFT, NEAR PURI PHOTOSTAT DHANVANTARI TOMAR, HOSPITAL CHAURAHA, Rampur Garden, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 पर स्थित है। 

मित्रो हम आशा करते है कि आपको ये लेख जरूर पसंद आया होगा। आप अगर विचार हमें कमेंट बॉक्स में दे सकते है साथ ही अगर आप किसी अन्य बिषय पर जानकारी चाहते है तो आप वह भी कमेंट में हमारे साथ साझा कर सकते है। वही अगर इस लेख में हमसे कुछ त्रुटि हुई हो तो उसके लिए हम छमा प्रार्थी है।

ध्यान दे !! यह कोई पेड प्रमोशन (paid pramotion) नहीं है। यह लेख सिर्फ सरकारी नौकरी तैयारी कर रहे छात्र व छात्रओं  को एक सही दिशा दिखाने के लिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here