
बरेली जंक्शन की सौ करोड़ से बदलेगी तस्वीर मिलेंगी बेहद अत्याधुनिक सुविधाएं (100 crores will change the picture of Bareilly Junction) नमस्कार दोस्तों कैसे है सब आशा करते है कि आप सब बहुत अच्छे होंगे। आज के इस लेख में हम आपसे बात करने वाले है कि बरेली जंक्शन पर अगले 40-50 वर्षो के अनुरूप बरेली जंक्शन को तैयार करने की कवायद तेज हो गयी है।
मित्रो 100 करोड़ से ज्यादा खर्च कर (स्वचालित सीढिया) आटोमेटिक स्टायर्स(एक्सेलेटर) लिफ्ट और यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नए प्लेटफॉर्म बनाये जाना है।
वही पुराने प्लेटफॉर्म का भी लम्बाई बड़ाई जायगी साथ ही यात्रिओ के लिए उनसे जुडी अनेक सुविधा भी प्रदान की जाएगी यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए रस्ते को बेहद आसान बना दिया जायगा। इसके साथ ही लोगो के जक्शन पहुंचने तक के रास्तो का भी उद्धार होगा। जिसके अंतर्गत यात्रियों को बरेली जंक्शन पर एयरपोर्ट जैसे अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएँगी।

जानकारी के मुताबिक निजी एजेंसी के विशेषज्ञ बरेली पहुंच चुके है, जिसके साथ रेलवे के अधिकारी और निजी एजेंसी के विशेषज्ञ द्वारा मिलकर भविष्य के आने वाले 50 वर्षो की जरूरतों का आंकलन कर रहे है। वही ट्रैन और यात्रियों की संख्या में होने वाली अनुमानित बढ़ोतरी के अनुसार यहाँ की सुविधायो को विकसित किया जायगा।
जिससे यात्रियों को भविष्य में किसी तरह की कोई समस्या न हो, निजी एजेंसी के विशेषज्ञ द्वारा बरेली जंक्शन को नए सिरे से डिज़ाइन करने की तैयारी कर रहे है। वही इनके टीम के द्वारा बरेली जक्शन तक आने वालो रास्तो का भी निरीक्षण भी कर चुके है। जोकी अभी भी जारी है
ये भी पढ़े:-बरेली में ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
प्रस्तावित कार्य?
बरेली जंक्शन पर नए प्लेटफॉर्म के निर्माण के साथ ही मौजूदा प्लेटफॉर्मो का नवीनीकरण एक्सेलेटर और लिफ्ट की सुविधा, मल्टी पार्किंग स्टोरी, एंट्री और निकलने के लिए अलग अलग गेट साथ ह बदायू रोड से जंक्शन तक की कनेक्टिविटी साथ ही जंक्शन तक पहुंचने वाली सड़को का नवीनीकरण होना।
बताते चले कि मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के द्वारा बताया गया है कि बरेली जंक्शन को विकसित करने की योजना है। जिसको उसके भविष्य की जरूरतों को देखते हुए निजी एजेंसी के जरिये सर्वे कराया जा रहा है। जिससे आने वाले दिनों में बरेली जंक्शन की तस्वीर पूरी तरह से तस्वीर ही बदल जाएगी।
मित्रो आशा करते है की आप ये लेख जरूर पसंद आया होगा अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में हमारे साथ अपने विचार को साझा करना न भूले।