बरेली के 3 स्टार होटल (3 Star Hotel in Bareilly):नमस्कार दोस्तों कैसे है आप सब आशा करता हु कि आप बहुत अच्छे होंगे। मित्रो आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है। बरेली के 3 स्टार होटल (3 Star Hotel in Bareilly) के बारे में। वैसे तो बरेली शहर में २ स्टार से लेके 5 स्टार तक के होटल मौजूद है। जोकि तमाम फैसिलिटीज के साथ है। परन्तु आज हम जिन होटल के बारे में बात करने वाले है वो बरेली के बेस्ट (बेस्ट) 3 स्टार होटल्स है। तो चलिये ज्यादा देर नहीं करते है और आपको इन 3 स्टार होटल्स के बारे में जानकारी देते है।
होटल स्वर्ण टावर (Hotel Swarn Towers)?
बरेली शहर में स्थित होटल स्वर्ण टावर बरेली का अपने समय का सबसे लक्सरी होटल्स में से एक है। जोकि हर तरह की सुख सुविधा के साथ उपलब्ध है ये बरेली के स्टेशन जंक्शन के पास स्टेशन रोड 228-A, Station Rd, Civil Lines, Bareilly, Uttar Pradesh 243001 में स्थित है। होटल स्वर्ण टावर्स को अब तक 2000 से ज्यादा के रिव्यु ऑन एवरेज 3.9 का रिव्यु दिया गया है।
अगर आप बरेली आ रहे है और आपको किसी होटल में स्टे करना है, तो इनकी वेबसाइट पर hotelswarntowers ऑनलाइन के माध्यम से रूम की उपलब्धता को चेक करके अपना अपने लिए रूम को बुक कर सकते है। आप चाहे तो इसे इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा दूसरी वेबसाइट के माध्यम से भी बुक कर सकते है ,जैसे मेकमाईट्रिप, गोइबिबो, Trip advisier के माध्यम से भी बुक कर सकते है।
आप चाहे तो दिए गए नंबर पर जानकारी प्राप्त करके भी अपने लिए रूम्स की उपलब्धता को जान सकते है 098370 50505 साथ ही यहाँ आपको इवेंट, मीटिंग और बैंक्वेट हॉल भी मिल जाता है। साथ ही यहाँ आपको फ्री पार्किंग, ब्रेकफास्ट फ्री, वाईफाई फ्री होने के साथ ही आपको एयर कंडिशंग भी मिल जाता है।
होटल अम्बर कॉन्टिनेंटल (Hotel Amber Continental)?
बरेली शहर में होटल अम्बर कॉन्टिनेंटल जोकि Bisalpur Rd, Green Park Colony, Bareilly, Uttar Pradesh 243006 में स्थित है। आप इसे किसी भी इवेंट, मीटिंग और बैंक्वेट हॉल के रूप में बुक कर सकते है। होटल अम्बर कॉन्टिनेंटल को अब तक 4.1 की स्टार रेटिंग मिली हुई है।
यहाँ आपको फ्री पार्किंग, फ्री वाईफाई, पेड ब्रेकफास्ट, लौंडरी सर्विस, किसी-किसी रूम्स में आपको किस्तकें भी मिल जाते है साथ ही आपको इसमें रेस्त्रां और बार की सुविधा भी मिल जाती है। आप चाहे तो बुकिंग के लिए ऑनलाइन के माध्यम से होटल अम्बर कॉन्टिनेंटल की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते है। दूरभाष पर संपर्क करने के लिए 9258117001, +91 9258117002 दिए गए नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप चाहे तो इसे इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा दूसरी वेबसाइट के माध्यम से भी बुक कर सकते है ,जैसे मेकमाईट्रिप, गोइबिबो, Trip advisier के माध्यम से भी बुक कर सकते है।
होटल पंचम कॉन्टिनेंटल (Hotel Pancham Continental)?
यहाँ आपको फ्री पार्किंग, फ्री वाईफाई, फ्री ब्रेकफास्ट,फ्री पार्किंग, फुल्ली एयर कंडीशन्डिंग रूम्स, रूम्स सर्विस, चाइल्ड फ्रेंडली, एयरपोर्ट शटल, रेस्तरां,लॉन्डरी सर्विस उपलब्ध है। आप चाहे तो इसे इनकी ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा दूसरी वेबसाइट के माध्यम से भी बुक कर सकते है ,जैसे मेकमाईट्रिप, गोइबिबो, Trip advisier के माध्यम से भी बुक कर सकते है।
मित्रो यह लेख हमने अपनी जानकारी के अनुसार लिखा है। इसमें होटल्स के प्राइस में अंतर भी आ सकता है। कृपया होटल्स में रुकने सेपहले सभी तरह की आवश्यक जानकारी जरूर ले ले.आशा करते है कि आपको ये लेख जरूर पसंद आएगा। अगर ये लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और मित्रो के साथ साझा जरूर करे, अगर किसी तरह की कोई त्रुटि हो तो उसके लिए छःमा कीजियेगा।